यूरिया खाद की आपूर्ति नहीं होना ,किसानों पर कुठाराघात :गहलोत

Last Updated 11 Dec 2014 02:27:00 PM IST

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के किसानों को यूरिया खाद की आपूर्ति नहीं होने को लेकर राज्य सरकार पर अकर्मयण्ता का आरोप लगाया.


राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

और कहा कि यह किसानों के हितों पर कुठाराघात करने जैसा है.

गहलोत ने बयान में कहा कि खाद के लिये पूरे प्रदेश में किसानों में हाहाकार मच रहा है और किसान ब्लैक में दोगुने दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हो रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार रबी की फसल के लिए किसानों को आवश्यक यूरिया खाद की आपूर्ति नहीं कर पाई है और अब कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस थानों के मार्फत खाद का वितरण किया जा रहा है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment