मुफ्त दवा योजना का बजट बढाया है: स्वास्थ्य मंत्री

Last Updated 08 Dec 2014 02:51:58 PM IST

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि जिस,मुफ्त दवा के बंद होने की गहलोत बात कर रहे हैं, उसका हमारी सरकार ने बजट बढ़ाया है.


राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ (फाइल फोटो)

राठौड़ ने जारी बयान में कहा कि गहलोत सरकार के समय जो बजट मुफ्त दवा योजना का 255 करोड़ रुपये था, वह उनके समय में 298 करोड़ हो गया है. वह प्रदेश में मुफ्त दवा गुणवत्तापूर्ण देंगे, इसके लिए एक विशेषज्ञों का दल अध्ययन कर रहा है.

उन्होंने कहा कि गहलोत कह रहे हैं कि पेंशन बंद हो गई और किसानों को बिजली नहीं मिल रही.

सच्चाई यह है कि लोगों को पेंशन भी मिल रही है और किसानों को पहले से अधिक बिजली.

राठौड ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान को नोटंकी बताने वाले गहलोत इस बात का जवाब देते तो अच्छा होता कि लोग उनकी पार्टी से क्यों नहीं जुड़ना चाह रहे. क्यों देश की जनता ने कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की ठान ली है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment