राजस्थान आने वाले पर्यटकों की संख्या में 8 प्रतिशत की वृद्धि

Last Updated 27 Nov 2014 02:37:49 PM IST

राजस्थान पर्यटन विभाग के अनुसार पर्यटन सत्र की शुरूआत में ही राजस्थान आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखी गई है.


राजस्थान में टूरिस्ट (फाइल फोटो)

पर्यटन विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि नवीनतम आंकड़ों के अनुसार - जनवरी से सितम्बर 2014 तक घरेलू पर्यटकों की संख्या में विशेष वृद्धि दर्ज की गई है.

उन्होने बताया कि इस अवधि के दौरान गत वर्ष आने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या 246.40 लाख थी, जबकि इस वर्ष इसी अवधि में यह संख्या बढ़कर 266.13 लाख हो गई है.

सिंह ने कहा कि नवीनतम आंकड़े के अनुसार 8.01 प्रतिशत वृद्धि हुई है. इस अवधि के दौरान विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी 8.69 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है. गत वर्ष इस अवधि में राज्य में आने वाले विदशी पर्यटकों की संख्या 9.38 लाख थी, वहीं इस वर्ष यह बढ़कर 10.20 लाख हो गई है.

सिंह ने बताया कि यदि केवल सिंतम्बर माह के आंकडें देखे जायें तो इस माह में घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी स्पष्ट वृद्धि हुई है.

उन्होंने बताया कि गत वर्ष सितम्बर माह में राजस्थान आए 68.04 लाख घरेलू पर्यटकों की तुलना में सिंतम्बर 2014 में 73.15 लाख घरेलू पर्यटकों का आगमन दर्ज किया गया है. यह 7.52 फीसदी वृद्धि दर्शाता है.

पर्यटन निदेशक के अनुसार राज्य में गत वर्ष सिंतम्बर में आए 84.72 हजार विदेशी पर्यटकों की तुलना में सिंतम्बर 2014 में 90.87 हजार विदेशी पर्यटक अधिक आये है. यह 7.26 फीसदी वृद्धि दर्शाता है.

उन्होंने बताया कि पर्यटन उद्योग को बढावा देने और पर्यटकों को सुविधाए बढाने के लिए नई पर्यटन नीति बनायी जा रही है जिससे राज्य में पर्यटन को और प्रोत्साहन मिलेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment