राजस्थान के भीलवाड़ा में 19 मोरों की मौत

Last Updated 24 Nov 2014 09:39:00 PM IST

राजस्थान में भीलवाड़ा के बसन्त विहार और मेवाड़ मिल परिसर में 19 राष्ट्रीय पक्षी मोरों की मौत हो गई है.


राष्ट्रीय पक्षी मोर (फाइल)

पीपुल फॉर एनीमल्स संस्था ने सोमवार को भीलवाडा पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर भीलवाड़ा के बसन्त विहार और मेवाड़ मिल की चारदीवारी परिसर में 19 राष्ट्रीय पक्षी मोरों को मारने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

संस्था के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि 23 नवम्बर को 11 राष्ट्रीय पक्षी मोरों को मार दिया गया था और 24 नवम्बर को 8 मोरों की जहरीला दाना डालकर मार दिया गया था.

पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में कहा है कि पिछले एक साल में भीलवाड़ा सहित माण्डल, जहाजपुर, शाहपुरा, बनेड़ा और अन्य स्थानों पर करीब 100 मोरों को मारने की प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद पुलिस और वन विभाग ने किसी को नहीं पकड़ा है.
   
प्रथम अनुसूची में शामिल मोर को मारना वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं में दण्डनीय अपराध और गैर जमानती है. मोर की हत्या करने के जुर्म में 7 वर्ष तक की सजा और 50 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है.

फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment