राजस्थान में 46 नगर निकायों के लिए हो रहा मतदान

Last Updated 22 Nov 2014 09:20:33 AM IST

राजस्थान में छह नगर निगमों सहित 46 नगर निकायों में मतदान जारी है.


नगर निकायों के लिए मतदान

यह सुबह सात बजे शुरू हुआ.

राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि 1680 वार्ड में 6135 मतदान केंद्रों पर 63.09 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान के लिए योग्य होंगे.

46 नगर निकायों के लिए कुल 7375 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान छह बजे शाम तक चलेगा.

जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और भरतपुर के छह नगर निगमों, 18 नगरपालिका परिषदों और 22 नगरपालिकाओं में मतदान हो रहा है.

राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी, होम गार्ड समेत राज्य पुलिस के 35,000 से ज्यादा सैन्यकर्मियों के साथ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं.

परिणाम की घोषणा 25 नवंबर को होगी.
 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment