राजस्थान में निकाय चुनाव के लिए शनिवार को मतदान, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

Last Updated 21 Nov 2014 05:39:20 PM IST

राजस्थान के 46 निकाय क्षेत्रों के 1680 वार्ड सीटों पर शनिवार को होने वाले मतदान में 7,391 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होना है.


निकाय चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध (फाइल फोटो)

मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. इस चुनाव में कुल 63,09,009 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.
   
मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव सत्यप्रकाश बसवाला के अनुसार भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि जयपुर नगर निकाय क्षेत्र में सबसे अधिक 20 लाख 38 हजार 14 मतदाता हैं और सबसे कम नौ हजार 183 मतदाता उदयपुर के कानोड निकाय में हैं.

प्रदेश के निकाय चुनाव में पहली बार फोटो युक्त मतदाता सूची का उपयोग किया जाएगा.
   
उन्होंने बताया कि मतगणना 25 नवंबर को होगी और 26 नवंबर को छह नगरपालिकाओं के मेयर, 18 नगर पालिका परिषद के अध्यक्षों और 22 नगरपालिकाओं के प्रमुखों का चुनाव होगा.
   
राज्य के विशिष्ट महानिदेशक पुलिस (प्रशासन एवं कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह के अनुसार शान्तिपूर्ण मतदान के लिए सशस्त्र बल की 40 कंपनियां तैनात की गई हैं.

सभी मतदान केंद्रों पर दो-दो और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पांच-पांच पुलिसकर्मी तैनात होंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment