वास्तविक निवेश लक्ष्य लेकर आगे बढें : मुख्यमंत्री

Last Updated 20 Nov 2014 09:36:09 PM IST

वसुंधरा राजे ने कहा है कि रिसज्रेंट राजस्थान समिट को सफल बनाने के लिए संबंधित विभाग धरातल पर वास्तविक निवेश लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ें.


वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)

ताकि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के नए रास्ते खुल सकें.

राजे ने आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में ‘रिसजेर्ंट राजस्थान समिट’ आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर रही थीं.  उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन व विनिर्माण क्षेत्र के साथ-साथ लघु और मध्यम स्तर के उद्योगों के लिए निवेश आमंत्रित करने पर ध्यान दिये जाने के निर्देश दिए.

बैठक में ‘रिसज्रेंट राजस्थान के कोर सेक्टर्स एनर्जी, माइन्स एण्ड मिनरल्स, ऑटो एण्ड इंजीनियरिंग, एग्रो, डेयरी-फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रोनिक सिस्टम डिजाइन मैन्यूफैक्चरिंग, लघु और मध्यम उद्योग, टेक्सटाइल, ट्यूरिज्म व हैल्थ केयर, आईटी व रक्षा आदि में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई.

 ‘रिसज्रेंट राजस्थान’ की वेबसाइट अगले माह शुरू की जाएगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment