काले हिरण का शिकार मामले में गवाह ने सोनाली, नीलम और तब्बू की पहचान की

Last Updated 28 Oct 2014 09:26:14 PM IST

काले हिरण के शिकार मामले में अभियोजन पक्ष के एक गवाह ने अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू की पहचान की.


सोनाली बेंद्रे और तब्बू (फाइल फोटो)

कथित तौर पर साल 1998 में एक-दो अक्तूबर की दरमियानी रात को दो काले हिरणों के शिकार के मामले में तीनों अभिनेत्रियों के अलावा अभिनेता सलमान खान और सैफ अली खान भी आरोपी हैं.

सहायक सरकारी अभियोजक प्रवीण वर्मा ने कहा कि गवाह शेराराम ने अदालत में अभिनेत्रियों की पहचान की. उसने कहा कि वह उस जगह के पास रहता था जहां घटना घटी.

वर्मा ने कहा, ‘‘अपने घर की छत पर सो रहा शेराराम नीचे आया और उसने पड़ोसियों की तथा बंदूक से गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी मांगीलाल के साथ उस वाहन का पीछा किया जिसे सलमान खान चला रहे थे.’’

वर्मा के मुताबिक शेराराम ने अदालत में गवाही दी कि जब वाहन पलटा और उसकी तरफ आया तो उसने रोकने की कोशिश की लेकिन वह रका नहीं.

 वर्मा ने कहा, ‘‘उसने अदालत में बताया कि तब उसने देखा कि सलमान खान गाड़ी चला रहे थे और सैफ अली खान आगे की सीट पर बैठे थे. तीनों अभिनेत्रियां पीछे बैठी हुई थीं.’’

तीनों अभिनेत्रियों के वकीलों ने गवाह से आज जिरह पूरी की.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट :ग्रामीण: अनुपमा बिजलानी ने कल सुनवाई जारी रहने का आदेश दिया.

एक और गवाह मांगीलाल भी कल अदालत में पेश होगा. उसने शेराराम के साथ वाहन का पीछा किया था.

इससे पहले अभियोजन पक्ष के पहले गवाह पूनाराम द्वारा पहचान के लिए सोनाली और तब्बू पिछले साल फरवरी में अदालत में आई थीं. लेकिन तब उसने इनमें से किसी की पहचान नहीं की थी.

 दो काले हिरणों के शिकार के मामले में अभी तक अभियोजन पक्ष के 10 गवाहों को जिरह के लिए अदालत में पेश किया जा चुका है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment