दिवाली मनाते सौ से ज्यादा हुए धायल

Last Updated 24 Oct 2014 01:04:46 PM IST

जयपुर में दीपावली पर पटाखों की वजह से हुए हादसों में सौ से अधिक लोग घायल हो गये जबकि 52 स्थानों पर आग लगने की घटना हुई.


दिवाली (फाइल)

सवाई मान सिंह अस्पताल और अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी. सवाई मान सिंह अस्पताल की आपात इकाई के प्रभारी डॉ. जगदीश मोदी के अनुसार पटाखों के कारण हादसों के शिकार 79 लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे.

इनमें से अठारह लोगों को भर्ती किया गया है जबकि शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. राजधानी के निजी अस्पतालों में भी पटाखों से झुलसे बीस से अधिक लोगों का उपचार किया गया.
   
जयपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी के अनुसार जयपुर में 52 स्थानों पर आग लगी. इनमें से रोडवेज डिपो के कबाड़, वैशाली नगर, विजय पथ, मानसरोवर समेत छह स्थानों पर आग लगने की घटना बड़ी थी जबकि शेष 48 स्थानों पर आग लगने की छोटी-मोटी घटनाएं हुई जिन पर तुरंत काबू पा लिया गया.
   
उन्होंने बताया कि छह स्थानों पर लगी आग पर बड़ी मशक्त के बाद काबू पाया गया.
   
अग्निशमन अधिकारी के अनुसार आग से लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है. ज्यादातर जगहों पर आग पटाखों की वजह से लगी जबकि कुछ स्थान पर बिजली के शार्ट सर्किट तथा दीपक की लौ के कारण आग लगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment