राजस्थान में विश्व पर्यटन दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया गया

Last Updated 27 Sep 2014 11:02:33 PM IST

राजस्थान में शनिवार को विश्व पर्यटन दिवस भरपूर उत्साह और जोश के साथ मनाया गया.




राजस्थान में विश्व पर्यटन (फाइल फोटो)

जयपुर में वॉक रूप निवास बाग से शुरू हुई और सिसोदिया रानी का बाग पहुंचकर समाप्त हुई.

प्रमुख सचिव (पर्यटन) शैलेन्द्र कुमार अग्रवाल ने हेरीटेज वॉक का उद्घाटन किया. हेरिटेज वॉक में बड़ी संख्या में विरासत प्रेमी और आमजन शामिल हुए. आमेर के पास कुण्डा स्थित हाथी गांव में सफाई और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में शामिल हुए लोगों ने सफाई की और वृक्षारोपण किया.

बीकानेर में धरोहरों और हवेलियों के संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था ‘लोकायन’ ने ‘वि पर्यटन दिवस’ के अवसर पर ‘बीकानेर हेरिटेज वॉक’ और चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया .

बीकानेर हेरिटेज वॉक और चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रसिद्घ पर्यटक स्थल रामपुरिया हवेली पर लोक कला मर्मज्ञ और इतिहासकार कृष्ण चंद्र शर्मा और डॉ. श्रीलाल मोहता ने किया. रामपुरिया हवेली से शुरू हुई हेरिटेज वॉक बांठिया चौक से रवाना होकर लक्ष्मी नाथ मंदिर पर समाप्त हुई.

वॉक में शामिल हुए बीकानेर के नागरिकों और देशी विदेशी पर्यटकों को बीकानेर की ऐतिहासिक इमारतों, हवेलियों, पुरानी शैली के बाजार और हवेलियों के उपर उकेरी गयी आकषर्क कलाकारी के बारे में जानकारी दी गयी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment