मूलसागर गांव में मिले छह लोहे के बम

Last Updated 26 Sep 2014 05:17:55 PM IST

राजस्थान के मूलसागर गांव के पास छह पुराने बम मिले. खोलनुमा बम में बारूद नहीं है और वे लोहे के बने हुए हैं.


बम (फाइल)

जैसलमेर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर स्थित शहर कोतवाली थानांतर्गत मूलसागर गांव के पास छह पुराने बम मिले.
    
कोतवाली के थाना अधिकारी जेठाराम ने शुक्रवार को बताया कि चरवाहों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वायुसेना अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी.
    
उन्होंने बताया कि वायुसेना के अधिकारियों द्वारा ये बम वायुसेना के होने से इंकार करने के बाद सेना को बम के बारे में सूचना दी गई है.


    
उन्होंने बताया कि बम पर 05 लिखा हुआ है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बम 2005 में निर्मित हो सकते हैं. खोलनुमा बम में बारूद नहीं है और वे लोहे के बने हुए हैं. 






 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment