बच्ची की 'जिंदा समाधि' की अफवाह फैली, लग गया लोगों का तांता

Last Updated 19 Sep 2014 02:01:42 PM IST

राजस्थान के भरतपुर में एक बच्ची के कथित ज‌िंदा समाधि लेने की खबर क्या फैली, कुछ ही घंटों में वहां लोगों का मजमा लग गया.


बच्ची की 'जिंदा समाधि'! लगा लोगों का तांता

बाद में स्थानीय पुलिस-प्रशासन को इसकी खबर लगी तो उन्होंने इस अफवाह पर जैसे-तैसेकाबू पाया.

जानकारी के मुताबिक भरतपुर के कुम्हेर थाना इलाके में बुधवार रात बीमारी से एक बच्ची खुशबू (10) की मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने उसे नट मोहल्ला स्थित अपने घर के बाहर ही दफना दिया और गुरुवार को पूजा अर्चना शुरू कर दी.

इस दौरान किसी ने खबर फैला दी की बच्ची देवी का रूप है और उसने जिंदा समाधि ली है. इसके बाद तो धीरे-धीरे वहां लोगों का तांता लगने लगा. लोगों ने तंबू लगा लिए और पूजा शुरू कर दी.

इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

बाद में इस घटना की सूचना कुम्हेर थाना पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकलवाया और पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के मौत का कारण डायरिया निकला.

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद बच्ची के जिंदा समाधि लेने के अफवाह को रोका जा सका और लोगों को समझाकर वापस लौटाया गया.

उन्होंने बताया कि ऐसी भी अफवाहें थीं कि बच्ची ने मां को अपनी मौत का समय बताया था.

पुलिस ने शव को श्मशान में ही दफनाने के निर्देश परिजनों को दिये हैं. पुलिस ने इस सम्बध में मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment