राजस्थान के चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को

Last Updated 15 Sep 2014 07:46:23 PM IST

राजस्थान की नसीराबाद, वैर, सूरजगढ और कोटा दक्षिण विधानसभा सीटों के लिए गत शनिवार को हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी.


राजस्थान उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को (फाइल फोटो)

और 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

राजस्थान निर्वाचन विभाग के अनुसार मतगणना के लिए सभी समुचित प्रबंध कर लिये गये हैं. मतों की गणना की प्रक्रि या शुरू होने के बाद रूझान भी दिये जायेंगे.        

चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जिला मुख्यालय में होगी. इसके लिए चारों स्थानों पर सुरक्षा के कडे प्रबंध किये गये है.

सांवरलाल जाट, ओम बिरला, संतोष अहलावत और बहादुर सिंह कोली के क्रमश: अजमेर, कोटा, झूझुनूं और भरतपुर लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित होने के कारण यह उप चुनाव हुआ है.

गत लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी पच्चीस सीटें भाजपा के खाते में गयी है.

कोटा :दक्षिण: में भाजपा के संदीप शर्मा का कांग्रेस के शिवकांत से, सूरजगढ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के डा दिगम्बर सिंह का मुकाबला कांग्रेस के श्रवण कुमार से, वैर सुरक्षित सीट पर भाजपा के गंगाराम कोली का मुकाबला कांग्रेस के भजन लाल से और नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार सरिता गैना का कांग्रेस के राम नारायण के बीच मुख्य मुकाबला है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment