राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 8 एक्सप्रेसवे का पूरा नहीं होना शर्मनाक: नितिन गडकरी

Last Updated 15 Sep 2014 07:17:03 PM IST

केन्द्रीय भूतल परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जयपुर में कहा कि जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेसवे का कार्य पूरा नहीं हो पाना बेहद ‘शर्मनाक’ है.


केन्द्रीय भूतल परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

और इस परियोजना को वर्ष 2015 तक पूरा कर करने का प्रयास किया जायेगा.

गडकरी ने विडियो कांफ्रेसिंग के जरिये संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली-जयपुर राजमार्ग परियोजना में ‘काले धब्बे’ है. मैं स्वयं जायजा लेने के लिये मौके पर गया था और वहां कई तरह की बाधाएं है. लेकिन इन सब मुश्किलों के बावजूद हमारा मिशन इसे पूरा करने का है.’’

ठेकेदार पर किसी तरह की कार्यवाही के जवाब में उन्होंने कहा कि हम ऐसी कोई परिस्थिति नहीं बनने देना चाहते जिससे यह परियोजना किसी तरह की कानूनी उलझनों में उलझकर रह जाये और अधिक विलम्ब हो जाये . उनके मंत्रालय की प्राथमिकता इसे अगले साल तक पूरा करने की है.

गडकरी ने कहा, ‘‘मैं इस परियोजना को लेकर बहुत असहज महसूस कर रहा हूं. लेकिन मैं कह सकता हूं कि हमारा मिशन 2015 तक पूरा हो जायेगा.’’

गड़करी ने कहा, ‘‘इस परियोजना की प्रगति के बारे में राज्य के सांसद मुझसे पूछते हैं तो मैं बहुत असहज महसूस करता हूं.’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘मैने अपने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए स्थिति को सुधारने के उपाय करें .’’

उन्होंने कहा कि राजमार्ग परियोजना को छह लेन बनाने के लिये यदि भूमि अधिग्रहण संबंधी कोई बाधा उत्पन्न होती है तो सुंरग के विकल्प पर भी विचार किया जा सकता है.

एक प्रश्न के जवाब के उन्होंने कहा कि राजस्थान में पीने के पानी में फ्लोराइड और केमिकल की मात्रा ज्यादा होने संबंधी समस्या के निदान के बारे में वह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से इस मुद्दे को प्राथमिकता पर लेने के लिये आग्रह करेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment