राज्यपाल, मुख्यमंत्री की हिन्दी दिवस पर शुभकामनाएं

Last Updated 13 Sep 2014 09:06:18 PM IST

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हिन्दी दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.


राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह (फाइल फोटो)

राज्यपाल ने अपने सन्देश में कहा है कि हिन्दी लोकप्रिय भाषा है. राज्य में यह भाषा व्यापक रूप से प्रचलित है.

हिन्दी लोगों को जोड़ने और विभाजन से रोकने का साधन बन सकती है.

राज्यपाल ने कहा कि सूचना तकनीक के इस युग में देवनागरी लिपि में हिन्दी का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा है कि स्वतन्त्रता संग्राम के दिनों में राष्ट्रीय चेतना के विकास और विस्तार में हिन्दी भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका थी.

सिंह ने कहा है कि हिन्दी साहित्य, कला एवं संस्कृति की भाषा के रूप में विकसित है और अब प्रौद्योगिकी में भी तेजी से पहचान बना रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment