जैसलमेर में शराब की एक दुकान पर पथराव,चार पुलिसकर्मी सहित पांच घायल

Last Updated 12 Sep 2014 02:50:14 PM IST

राजस्थान के जैसलमेर जिले में शराब की एक दुकान पर पथराव करने और लाठी से हमला करने से चार पुलिसकर्मी सहित पांच व्यक्ति घायल हो गये.


शराब की एक दुकान पर पथराव, पांच घायल (file photo)

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर कल शाम झगड़े की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी दुकान पर पहुंचे थे.

पुलिस के अनुसार जैसे ही पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, लोगों के एक समूह ने उन पर कथित रूप से पत्थरबाजी की और लाठियों से हमला कर दिया. इसमें एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक और तीन अन्य घायल हो गये.

इस घटना में दो अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हो गये.

डीएसपी बंसीलाल स्वामी ने बताया, ‘असकांदा गांव में दुकान का विरोध कर रहे कुछ स्थानीय लोगों और शराब दुकान मालिक के बीच विवाद था. गुरुवार शाम, जब एक पिक-अप वैन से शराब उतारे जा रहे थे, आरोपी आये और शराब लूटने की कोशिश की और दुकान के मालिक और उसके भाईयों की पिटाई की.’

पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया. घायलों का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment