वी एस नायपाल, इलेनोर कैटन जयपुर साहित्य उत्सव में लेंगे हिस्सा

Last Updated 10 Sep 2014 08:59:25 PM IST

आयोजकों ने कहा कि गुलाबी शहर में 21-25 जनवरी, 2015 के दौरान होने वाले इस वाषिर्क साहित्योत्सव के आठवें संस्करण में कुल 77 लेखक भाग लेने वाले हैं.


वी एस नायपाल, इलेनोर कैटन जयपुर साहित्य उत्सव में लेंगे हिस्सा

नोबेल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित वी एस नायपाल, बुकर सम्मान पाने वाले इलेनोर कैटन, उपन्यासकार हनीफ कुरैशी तथा यात्रा संस्मरण लेखक पॉल थेरॉक्स जैसी प्रमुख हस्तियों के इस बार जयपुर साहित्य उत्सव में शामिल होने के आसार हैं.

प्रख्यात हिंदी कवि केदारनाथ सिंह, बुकर पुरस्कार के लिए नामित नील मुखर्जी, बेस्ट सेलिंग उपन्यासकार अमीष त्रिपाठी और प्रख्यात लेखक एवं अनुवादक आर्शिया सत्तार तथा बाल साहित्य लेखक कोर्निया फुंके जैसी साहित्यिक हस्तियां भी इसमें हिस्सा लेंगी.

आयोजकों ने कहा कि इस बार कविता तथा लेखन की सभी विधाओं के माध्यम से दक्षिण एशिया का साहित्यिक परिदृश्य केन्द्र में रहेगा. इस बार पूर्वोत्तर के राज्यों का समृद्ध साहित्य भी चर्चा का विषय होगा.

आयोजकों के अनुसार साहित्य कार्यक्र म में हिंदी, ऊर्दू, राजस्थानी, मराठी, मणिपुरी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, संस्कृत, पंजाबी और पाली लेखक शामिल होंगे.

समारोह में हिन्दी के प्रख्यात लेखक विनोद कुमार शुक्ल भी हिस्सा लेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment