राजस्थान के निलंबित रेप के आरोपी आईएएस बीबी मोहंती की संपत्ति होगी कुर्क

Last Updated 10 Sep 2014 01:00:19 PM IST

राजस्थान के जयपुर कोर्ट ने रेप के आरोपी निलंबित आईएएस अधिकारी बीबी मोहंती की तीन संपत्तियां और बैंक खाते कुर्क करने का आदेश दिया है.


suspended IAS officer BB Mohanty (file photo)

मोहंती के लिंगीपुर गांव स्थित प्लॉट, जयपुर के स्वेज फार्म का फ्लैट और दोनों बैंक खाते कुर्क किए जाएंगे. हरियाणा स्थित एक फ्लैट को आधा कुर्क किया जाएगा. मोहंती पिछले तीन महीने से फरार चल रहे हैं.

कोर्ट ने जयपुर के सिरसी रोड पर ऑफिसर्स कॉलोनी में एक प्लॉट और कृषि भूमि को फिलहाल कुर्क न करने के आदेश दिए है.

इन सभी संपत्तियों की सूची राजस्थान पुलिस ने 21 अगस्त को अदालत में पेश की थी. मोहंती की पत्नी मीता ने इस सूची पर आपत्ति जताते हुए अलग-अलग प्रार्थना पत्रों के जरिये संपत्तियां कुर्क न करने की मांग की थी.

इसी वर्ष जनवरी में एक युवती ने जयपुर के महेश नगर पुलिस थाने में मोहंती के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment