बीकानेर से हरिद्वार विशेष ट्रेन

Last Updated 02 Sep 2014 01:21:35 PM IST

उत्तर पश्चिम रेलवे ने बीकानेर से हरिद्वार जाने के लिए विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय किया है.


बीकानेर से हरिद्वार विशेष ट्रेन

यह विशेष ट्रेन दो माह तक चलेगी. इस ट्रेन के चलाने से बीकानेर संभाग के दो जिले के नागरिकों को लाभ मिलेगा. रेलवे ने श्रीगंगानगर से जम्मू के लिए चलने वाली हालीडे स्पेशल को भी 12 नंवबर तक ब़ढा दिया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे की जारी विज्ञप्ति के अनुसार 19 सितम्बर से 14 नवम्बर तक गाड़ी संख्या 4735 बीकानेर से प्रत्येक शुक्र वार को शाम 19.45 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 10.25 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.

हरिद्वार से यह गाड़ी संख्या 4736 के रूप में शनिवार को शाम 19.55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09.10 पर बीकानेर पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव नापासर, सूडसर, डूंगरगढ़ ,राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, लोहारू, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, दिल्ली और शामली स्टेशन पर होगा.

विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या 4733 श्रीगंगानगर जम्मूतवी होलीडे स्पेशल ट्रेन को 17 सितम्बर से 12 नवम्बर तक फिर से चलाया जाएगा. यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को गंगानगर से दोपहर 14.45 बजे रवाना होगी .

देर रात 02.30 बजे जम्मू पहुंचेगी. विज्ञप्ति के अनुसार वापसी में यह ट्रेन 4734 के रूप में प्रत्येक गुरूवार को सुबह साढ़े पांच बजे जम्मू से रवाना होकर शाम 18.20 बजे गंगानगर पहुंचेगी.

इस दौरान इसका ठहराव अबोहर, मलोट, बठिण्डा, रामगुराफूल, तापा, बरनाला, घुरी, मलेरकोटला, लुधियाना, जालंधर और पठानकोट रहेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment