राजस्थान के सरिस्का में बाघिन ने दो शावकों को दिया जन्म

Last Updated 29 Aug 2014 06:35:06 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में एक बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया.


बाघिन ने दो शावकों दिया जन्म (फाइल फोटो)

सरिस्का में बाघिन एसटी 10 ने बीजापुर के जंगल में दो शावकों को जन्म दिया हैं.जिनका शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे कैमरा टेप सिस्टम में फोटो कैद हुआ है.

सरिस्का में दो नए मेहमान आने से सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ गया है. सरिस्का में बाघो की संख्या बढ़ कर हुई 13 हो गई है. सरिस्का में बाघों के 2008 में शुरू हुए विस्थापन के बाद से सरिस्का में 6 शावक आ चुके है.

इससे पूर्व सरिस्का में एक मात्र बाघिन एसटी 2 ने अभी तक चार बच्चे दिए थे. बाघिन एसटी 2 अभी तक 8 अगस्त 2012 और 19 जुलाई 2014 तक दो बार में चार शावकों को जन्म दे चुकी है.

डीएफओ सरिस्का मनोज पारासर ने बताया की बाघिन एसटी10 ने दो शावक दिए है.

गौरतलब है कि शिकार के कारण यह अभ्यारण्य बाघ विहिन हो गया था और रणथम्भौर में 2008 में बाघिन एसटी दो को लाया गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment