‘लव जेहाद’ को रोकने पर तेजी से कार्य करेगा विश्व हिन्दू परिषद

Last Updated 24 Aug 2014 05:58:54 PM IST

विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री विनायक राव देशपांडे ने कहा कि विहिप लव जेहाद को रोकने के लिए पहले से काम कर रहा है.


Vishwa Hindu Parishad (file photo)

जयपुर में देशपांडे ने  प्रदेश विहिप कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि लव जेहाद को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरण अभियान और घर में सुसंस्कृत वातावरण बनाने के लिए दुर्गा वाहिनी (विहिप के महिला प्रकोष्ठ) के माध्यम से तेजी से काम किया जाएगा.

उन्होने कहा कि विहिप ने गुजरात में दस साल पहले लव जेहाद में फंसी गरीब युवतियों को निकाल कर इसमें से दो सौ पचास लडकियों का हिन्दू समाज में विवाह करवाया था.

केन्द्रीय पदाधिकारी ने कहा कि विहिप के हर स्तर के सम्मेलन में लव जेहाद को रोकने पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श होने के बाद निर्देश दिये जाते है. उन्होने बताया कि 21 से 23 नवम्बर तक दिल्ली में वर्ल्ड हिन्दू कांगेस बैठक आयोजित की जायेगी.

बैठक में दस हजार विदेशी प्रतिनिधियों के साथ पच्चीस हजार से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. बैठक में महिला, युवक, आर्थिक क्षेत्र में अग्रणी हिन्दू उद्योगपति, राजनीतिक क्षेत्र में अग्रणी हिन्दू, मीडिया और शिक्षा मुददों पर विचार-विमर्श कर प्रस्ताव पारित किये जायेंगे.

देशपांडे के अनुसार विहिप की स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत देशभर में हिन्दू सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment