राजस्थान दो वर्षो में खुले में शौच से मुक्त होगा -मुख्यमंत्री

Last Updated 23 Aug 2014 09:35:47 PM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि दो वर्षो में प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त बनायेंगे.


राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)

इससे महिलाओं को हो रही असुविधा से छुटकारा मिलेगा.

 राजे ने सरकार आपके द्वार कार्यक्र म के तहत चितौडगढ जिले में आयोजित शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और पाली जिलों में अच्छा काम हो रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश और परिवार की प्रगति के लिए केवल विकास, विकास और विकास पर ध्यान केंद्रित करना होगा, तब ही राजस्थान आगे बढ़ सकेगा. इसके लिए हम अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के लायक बनाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं. विविद्यालयों में स्व रोजगार प्रकोष्ठ खोले जा रहे हैं.

 उन्होंने कहा कि अब सिर्फ सरकारी नौकरी से ही काम नहीं चलेगा. इसलिये हम युवाओं को निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवायेंगे.



















 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment