विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले!

Last Updated 22 Aug 2014 03:32:31 PM IST

अजमेर में विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की सुरक्षा जल्द ही केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपी जा सकती है.


अजमेर दरगाह की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले!

बताया जा रहा है कि यदि ऐसा होता है तो दरगाह देश का ऐसा दूसरा धार्मिक स्थल होगा जहां सीआईएसएफ जैसा प्रतिष्ठित सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा.

अब तक बिहार में गया के महाबोधि मंदिर को ही सीआईएसएफ की सुरक्षा प्राप्त है.

सीआईएसएफ को आम तौर हवाई अड्डों, बंदरगाहों, आण्विक पावर प्लांट आदि की सुरक्षा में तैनात किया जाता है.

\"\"सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने हाल में राज्य इंटेलीजेंस ब्यूरो को पत्र भेज कर इस बारे में जानकारी मांगी है.

इस पत्र में केन्द्र सरकार ने दरगाह की सुरक्षा बढाने की इच्छा जाहिर की है और मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी मांगी है.

जानकारों के अनुसार महाबोधि मंदिर में अगस्त 2013 में गया में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के बाद सीआईएसएफ को सुरक्षा सौंपी गई थी.

जहां तक अजमेर दरगाह का मामला है. यहां भी बम ब्लास्ट की एक घटना हो चुकी है.

दरगाह अजमेर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में और हर रोज हजारों लोग यहां आते है.

दरगाह कमेटी का कहना है कि इस बारे में उसकी तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment