राष्ट्र भावना को समर्पित हो विद्यार्थी: विधानसभाध्यक्ष

Last Updated 21 Aug 2014 09:20:13 PM IST

राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा है कि समाज का समग्र विकास शिक्षा से सम्भव है,लेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष्य भी बदला है.


राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल (फाइल फोटो) राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल (फाइल फोटो)

मेघवाल ने जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विविद्यालय के 78वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि संस्थानों में ऐसे विद्यार्थियों को तैयार करने की आवश्यकता है जो राष्ट्र को समर्पित हो. इसका बहुत बड़ा दायित्व शिक्षकों पर भी है.

उन्होने कहा कि आदिवासी अंचल में शोध के जितने अवसर है उतने ही विषय भी हैं.

आवश्यकता इस बात की है कि इन जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में उनके जीवन स्तर को सुधारने के अधिक से अधिक प्रयास किये जाएं. इन ‘शोध कार्यों’ का लाभ निश्चित तौर पर इन गरीब और आदिवासी लोगों को मिल सकेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment