जयपुर के डीपीएस स्कूल के अध्यापक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज

Last Updated 31 Jul 2014 08:49:44 PM IST

जयपुर के भांकरोटा थाना पुलिस में दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्य ने अपने ही स्कूल के एक अध्यापक के खिलाफ छात्राओं के साथ छेड़छाड़, फेसबुक पर गलत संदेश भेजकर परेशान करने का मामला दर्ज करवाया है.


DPS के अध्यापक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज (फाइल फोटो)

सहायक उपायुक्त मोहेश चौधरी ने बताया कि डीपीएस स्कूल की प्राचार्य सीमा भटनागर ने छात्राओं के परिजनों की शिकायत पर गणित अध्यापक नागेन्द्र सिंह के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज करवाया है.
    
उन्होंने दर्ज मामले के हवाले से बताया कि बगरू निवासी 16 वर्षीय छात्रा के परिजनों ने प्राचार्य से अध्यापक की शिकायत की थी. पुलिस अन्य पीड़िताओं के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.
    
सीमा भटनागर से संपर्क करने पर उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार करते हुए कहा कि पुलिस जांच में सब कुछ सामने आ जायेगा.
    
पुलिस ने शिक्षक नागेन्द्र सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 266(14), 354 ए (1), 66 आईटी एक्ट एवं 12 पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर जांच कर रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment