भरतपुर में रिश्वत लेते मुख्य चिकित्सा अधिकारी गिरफ्तार

Last Updated 21 Jul 2014 05:10:09 PM IST

भरतपुर के राजकीय बाबू राज बहादुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.


गिरफ्तार (फाइल)

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजकीय बाबू राज बहादुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश श्रीवास्तव को सोमवार को 1500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
    
ब्यूरो के कार्यवाहक अधीक्षक महावीर सिंह राणावत ने बताया कि श्रीवास्तव ने रूप किशोर शर्मा से उसकी पत्नी मालती शर्मा का आपरेशन करने की एवज में सात हजार रुपये रिश्वत की मांग की. परिवादी रूप किशोर ने 5500 रुपये रविवार को दे दिये थे. बाकी 1500 रुपये देते समय गिरफ्तार कर लिया गया.


     
राणावत ने बताया कि श्रीवास्तव ने रिश्वत की राशि लेते ही ब्यूरो की टीम को देखकर रुपये पास झाड़ी में फेंक दिये और बीमारी का बहाना बना लिया. ब्यूरो ने श्रीवास्तव को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है. ब्यूरो मामले की जांच कर रही है.






 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment