रिफायनरी समझौते की जांच हो : सोनाराम

Last Updated 21 Jul 2014 01:58:38 PM IST

कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि एचपीसीएल के साथ किए गए करार की कई फाइलें गुम होना इस बात का संकेत है कि कहीं कुछ तो गलत था.


कर्नल सोनाराम चौधरी (फाइल फोटो)

बाड़मेर से भाजपा सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने पूर्ववर्ती कांगेस सरकार के कार्यकाल में बाड़मेर में प्रस्तावित रिफायनरी के लिए एचपीसीएल के साथ किए गए समझौते की जांच कराने की मांग की है.

चौधरी ने कहा कि सरकार को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए.

कांगेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सांसद ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार भी चाहती है कि रिफायनरी बाड़मेर में लगे, लेकिन सरकार राजस्थान के अधिकारों को नजरअंदाज नहीं कर सकती है.

उन्होंने आरोप लगाया कि रिफायनरी की घोषणा के बाद बड़े पैमाने पर जमीन के बेनामी सौदे हुए थे .



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment