जयपुर के कंटेनर में विस्फोटक का मामला दर्ज

Last Updated 20 Jul 2014 06:32:19 PM IST

राजस्थान के जयपुर में करधनी थाने की पुलिस दक्षिण अफ्रीका से आये कंटेनर में विस्फोटक सामग्री मिलने की जांच कर रही है.


police station in Jaipur (file photo)

थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर ने आज बताया कि कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर दक्षिण अफ्रीका के अंगोला शहर से सिंगापुर की कम्पनी सन एग्रो इंटरनेशनल कम्पनी के जरिये राजस्थान के नागौर के परबतर की यंत्रा स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को भेजे जा रहे स्क्रेप के 13 कंटेनरों में से चार में कथित विस्फोटक सामग्री मिलने का मामला दर्ज कराया है.

उन्होंने कनकपुरा स्थित भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड (कॉनकॉर) कनकपुरा के डिपो प्रबन्ध मोहम्मद अब्बास रिजवी की ओर से इस संबंध में दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि जांच में सेना के 27 कथित बम मिले हैं और सेना के अधिकारी फिलहाल कंटेनर की जांच कर रहे हैं.

उनकी रिपोर्ट आने पर ही विस्तृत स्क्रेप के मकसद और उपयोग के बारे में पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment