प्रियंका और राहुल के आगे सोचे कांग्रेस:बीएल शर्मा

Last Updated 31 May 2014 02:30:40 PM IST

लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेसियों ने हार की जिम्मेदारी कांग्रेस नेतृत्व पर डालना शुरू कर दिया है.


बीएल शर्मा

केरल में मंत्री रहे मुस्तफा के राहुल को जोकर कहने के बाद अब सरदार शहर के विधायक भंवरलाल शर्मा ने कहा है कि नेताओं को अब राहुल और प्रियंका के अलावा सोचना चाहिए.

बीएल शर्मा ने कहा, ‘प्रियंका लाओ, राहुल लाओ.. कुछ और भी सोच लो, और भी सीनियर नेता हैं.’

उन्होंने यह बयान कांग्रेस पार्टी की प्रदेश इकाई की समीक्षा बैठक के दौरान कहा.

साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस सर्कस के एमडी हैं और उनकों जो राय देते हैं वो सब उस सर्कस में काम करने वाले जोकर हैं.

भंवर लाल ने कहा कि पार्टी के ऊपर नेताओं को थोपा नहीं जाना चाहिए.

यही नहीं, उन्होंने कांग्रेस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि पार्टी के भीतर लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है.

गौरतलब है कि मुस्तफा ने बुधवार को लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया था.

उन्होंने राहुल को जोकर करार देते हुए पार्टी के सभी पदों से हटाने की मांग की थी. इसी बयान पर उन्हें पार्टी ने 24 घंटे भीतर ही निलंबित कर दिया.
 

 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment