भारत-फ्रांस का हवाई अभ्यास ‘गरूड़-5’ 3 जून से शुरू होगा

Last Updated 19 Apr 2014 09:41:29 PM IST

भारतीय वायुसेना सूत्रों ने बताया कि भारत और फ्रांस का संयुक्त हवाई अभ्यास ‘गरूड़-5’ 3 जून से शुरू होगा.

भारत-फ्रांस का हवाई अभ्यास ‘गरूड़-5’ 3 जून से शुरू होगा (फाइल फोटो)

यह संयुक्त अभ्यास 10 दिन तक चलेगा .

इस संयुक्त अभ्यास के तहत राजस्थान के जोधपुर एयरबेस में हवाई विशिष्टता अभियानों में भारतीय और फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों के पायलटों और चालक दल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा .  

सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना और फ्रांसीसी वायुसेना के जवानों को संयुक्त अभ्यास के तहत विभिन्न अत्याधुनिक विधाओं में प्रशिक्षित किया जाएगा .

फ्रांस की तरफ से चार राफेल बहुद्देशीय लड़ाकू विमान और एक हवा में ईंधन भरने वाले विमान के साथ-साथ 100 से ज्यादा जवान संयुक्त अभ्यास में हिस्सा लेंगे .

रक्षा प्रवक्ता एस डी गोस्वामी ने बताया कि संयुक्त अभ्यास का समापन 13 जून को होगा . 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment