जयपुर और जयपुर ग्रामीण में मतदान की धीमी शुरूआत

Last Updated 17 Apr 2014 04:28:19 PM IST

राजस्थान की 25 संसदीय सीटों में से लोकसभा चुनाव के तहत जिन 20 संसदीय सीटों पर बुधवार को मतदान शुरू हुआ.




जयपुर और जयपुर ग्रामीण में मतदान की धीमी शुरूआत (फाइल फोटो)

उनमें राजधानी जयपुर और जयपुर ग्रामीण शामिल हैं और इन दोनों सीटों पर दोपहर 12 बजे तक क्र मश: 27.11 और 25.70 प्रतिशत मतदान हुआ.

निर्वाचन विभाग के अनुसार, जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 12 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान विद्याधर नगर में 30.19 फीसदी, आर्दशनगर में 29.33 फीसदी, किशनपोल में 28.63 फीसदी, बगरू में 28.01 फीसदी, मालवीय नगर में 27.06 फीसदी, सांगानेर में 26.71 फीसदी, हवामहल में 24.24 फीसदी तथा सिविल लाईन्स में 22.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में में सबसे ज्यादा मत डालने का उत्साह झोटवाडा विधानसभा क्षेत्र में देखा गया जहां मतदान 29.94 प्रतिशत दर्ज किया. अन्य क्षेत्रों फुलेरा में 27.48 प्रतिशत, कोटपूतली में 23.94 फीसदी, शाहपुरा में 25.43 फीसदी, विराटनगर में 22.65 प्रतिशत, आमेर में 25.90 फीसदी, जमवारामगढ में 23.58 फीसदी और वनस्थली में 26.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

जयपुर लोकसभा सीट पर कांगेस के मौजूदा सांसद डा महेश जोशी, भाजपा के रामचरण बोहरा और आप के डॉ वीरेन्द्र सिंह के बीच त्रिकोणात्मक मुकाबला है. इस संसदीय सीट से 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा सी पी जोशी, ओलम्पिक में निशानेबाजी में पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह :भाजपा :और नवीन पिलानिया समेत 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.

कई क्षेत्रों में सुबह से हो रही बूंदाबांदी के कारण मतदाता मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे थे. शहर में कल सुबह से ही मौसम का रूख बदल हुआ है और अधंड के साथ रूक रूक कर बूंदाबांदी हो रही है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment