राजस्थान के 33 में से 27 जिले फेसबुक से जुड़े

Last Updated 09 Apr 2014 08:23:38 PM IST

राजस्थान निर्वाचन विभाग की हाइटेक उड़ान में अब जिलों ने भी अपनी हिस्सेदारी निभाना शुरू कर दिया है.


राजस्थान के 33 में से 27 जिले फेसबुक से जुड़े (फाइल फोटो)

राज्य के 33 जिलों में से 27 जिलों के फेसबुक पेज तैयार किए जा चुके हैं.

उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी (आईटी) एमएम तिवाड़ी ने बताया की गत विधानसभा चुनाव में राज्य के केवल 18 जिले सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन थे.

वहीं पिछले कुछ दिनों में अब इनकी संख्या 26 हो गई है.

उन्होंने बताया कि अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, बारां, बीकानेर, बूंदी, चित्ताैडगढ़, चूरू, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, नागौर, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली जिलों के पेज फेसबुक पर उपलब्ध हैं.

तिवाड़ी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्ताैडगढ, चूरू, पाली, दौसा, सीकर, बारां आदि जिलों के फेसबुक पेज बने हैं.

आमजन वेबसाइट के लिंक्स पर सीधे जाकर भी इन जिलों के फेसबुक पेज देख सकते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment