वसुंधरा के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत

Last Updated 07 Apr 2014 08:42:17 AM IST

नरेन्द्र मोदी के नजदीकी अमित शाह के बाद अब राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी टिप्पणी को लेकर निशाने पर हैं.


राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल)

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर एक चुनावी रैली में ‘खुली धमकी’ को लेकर वसुंधरा की गिरफ्तारी की मांग की है.

कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को पत्र भेजकर मांग की है कि आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए वसुंधरा पर कार्रवाई हो.

मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में कांग्रेस के कानूनी विभाग के सचिव केसी मित्तल ने दावा किया कि वसुंधरा ने एक रैली में कहा है कि चुनाव खत्म होने दीजिए, हम देखेंगे कि कौन टुकड़ों में कटता है.

वसुंधरा ने कथित टिप्पणी सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद की विवादास्पद टिप्पणी का जिक्र करते हुए की, जिसमें मसूद ने कहा था कि वह मोदी की ‘बोटी-बोटी’ कर देंगे.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment