जैसलमेर में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

Last Updated 25 Dec 2013 04:14:47 PM IST

जैसलमेर में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया और रात के समय जगमगाती स्वर्णनगरी का नजारा अलग ही दिखाई दे रहा था.




जैसलमेर में धूमधाम से मनाया क्रिसमस

कई प्रतिष्ठानों में बेथलहम के तारे का प्रतीक पाइनसेरिया के पीले लाल फूल चमकीली पत्तियों से घिरे हुए सजे दिखाई दिए.

आकषर्ण का मुख्य केन्द्र लोगों को रिझाने के लिए सजाए गए क्रिसमस ट्री रहे, जो कि मोमबतियों व रंगीन रोशनी से जगमगा रहे थे.

सांप्रदायिक सद्भाव और विविधता में एकता का अनूठा संगम देखने को मिला . कल रात शहर में क्रि समस मनाया गया और केक काटे गए. देर रात्रि तक चले सांस्कृतिक कार्यक्र मों में देशी-विदेशी सैलानी मस्ती से झूमते नजर आए.

जैसलमेर के होटल और रेस्टोरेंट में रंग बिरंगी रोशनी का आवरण बरबस सभी को लुभा रहा था.

क्रिसमस की शाम आयोजनों की झड़ी ने देसी विदेशी सैलानियों के सपनों को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सम व खुहड़ी के धोरों में बेली डांसर्स ने धूम मचाई वहीं लोक संगीत स्वर लहरियों की गूंज रही.

अर्धरात्रि के बाद ईसा के जन्म के साथ ही सांता क्लॉज ने उपहार बांटने शुरू किए. बच्चों के लिए उपहार नई खुशी और हृदय को पुलकित करने से कम नहीं होते.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment