राजस्थान के पूर्व कृषि मंत्री हरजीराम बुरडक का निधन

Last Updated 20 Dec 2013 02:59:35 PM IST

कांगेस के बुजुर्ग नेता पूर्व मंत्री हरजी राम बुरडक का शुक्रवार रात सवाई मान सिंह अस्पताल में निधन हो गया.


हरजी राम बुरडक (फाइल फोटो)

कांगेस सूत्रों के अनुसार बुरडक पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उनका सवाई मान सिंह अस्पताल में उपचार चल रहा था. वे 84 वर्ष के थे.

पिछली अशोक गहलोत सरकार में बुरडक कृषि और पशुपालन मंत्री थे. बुरडक का अन्तिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव नागौर जिले के लाडनू में किया जाएगा.

बुरडक छह बार विधायक चुने गए थे. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरजीराम बुरडक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. गहलोत ने अपने संवदेना सन्देश में कहा है कि बुरडक का कृषि के क्षेत्र में व्यापक अनुभव था ओैर इस क्षेत्र में नवाचार के पक्षधर रहे.

गहलोत ने कहा कि बुरडक के कृषि मंत्री के रूप में राज्य को दी गई उनकी सेवाओं को सदैव याद किया जाएगा. उन्होने दिवंगत आत्मा की शांित और परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment