पंजाब की पांच सीटों पर कोई महिला उम्मीदवार नहीं

Last Updated 18 Apr 2014 06:01:32 PM IST

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से अमृतसर और लुधियाना सहित पांच सीटों पर कोई महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं है.




Punjab

हालांकि, शेष आठ सीटों पर 19 महिला उम्मीदवार हैं. इनमें अकेले फरीदकोट सीट पर पांच महिलाएं अपनी किस्मत आजमा रही हैं. राज्य में 30 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में कुल 253 उम्मीदवार मैदान में हैं.

जानी मानी महिला उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद परणीत कौर (पटियाला), वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी (आनंदपुर साहिब) और शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर शामिल हैं, जो बठिंडा से चुनाव लड़ रही हैं.

अन्य महिला उम्मीदवारों में जालंधर से आम आदमी पार्टी की ज्योति मान तथा इसी सीट पर दो निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं.

गुरदासपुर सीट पर एक महिला उम्मीदवार एमईडीपी पार्टी की संतोष कुमारी हैं जहां से पंजाब कांग्रेस के मुखिया एवं वर्तमान सांसद प्रताप सिंह बाजवा तथा भाजपा के विनोद खन्ना चुनाव मैदान में हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment