उद्योग स्थापित करना पहला मिशन : विनोद खन्ना

Last Updated 16 Apr 2014 11:31:21 AM IST

देश की तरक्की में नौजवानों का सबसे बड़ा हाथ होता है, जिस देश में नौजवान बेरोजगार हैं वह कभी तरक्की नहीं कर सकता है.


विनोद खन्ना (फाइल फोटो)

यह बात पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा-अकाली दल के उम्मीदवार विनोद खन्ना ने अपनी एक रैली के दौरान कही.

विनोद खन्ना ने चुनावी रैली मंगलवार को सुबह 9 बजे गांव घुम्मन कलां से शुरू की. घुम्मन कला में जैसे ही  खन्ना पहुंचे उनके स्वागत के लिए लगभग सारा गांव पहले ही मौजूद था.

\"\"घुम्मन कला के बाद खन्ना बगोवाली, दूलानंगल, कोटली सूरत मल्ली, ध्यानपुर, शाहपुर जहां, हरदोवाल, डेरा बाबा नानक, हरदोवाल पहुंचे. इन सभी जगहों पर भी खन्ना का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इन सभी जगहों पर लोगो की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि चुनाव जीतने के बाद वह हर समस्या का हल करवाएंगे.

अभिनेता से नेता बने विनोद खन्ना ने कहा कि अगर वह अपने क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होते हैं तो उनका मुख्य चुनावी मुद्दा अपने निर्वाचन क्षेत्र में उद्योग को लाना है जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पीपीसीसी अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने उनसे पूछा कि वह गुजरात के कच्छ इलाके में सिख किसानों को खाली कराने के मुद्दे पर अपना रख स्पष्ट करें.

खन्ना ने कहा, ‘उद्योग लाना और नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार से जरुरी अनुमति हासिल करना मेरा प्रमुख लक्ष्य होगा. यह क्षेत्र में बेरोजगारी को कम करने में मदद करेगा.’

खन्ना के खिलाफ गुरदासपुर सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा मैदान में हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment