पंजाब के होशियारपुर और कपूरथला जेल में लगेंगी बेकरी उत्पादन इकाई

Last Updated 18 Dec 2013 05:39:06 PM IST

पंजाब सरकार होशियारपुर और कपूरथला जेल में बेकरी उत्पादन परियोजना को शुरू करने पर विचार कर रही है.


bakery

पंजाब के लुधियाना स्थित केंद्रीय जेल से कैदियों के रिहा होने के बाद उनके पुनर्वास के उद्देश्य से उन्हें सफलता पूर्वक बेकरी उत्पादन का प्रशिक्षण देने के बाद अब पंजाब सरकार प्रदेश के होशियारपुर और कपूरथला जेल में भी इस परियोजना को शुरू करने पर विचार कर रही है और इसके लिए जालंधर के एक निजी विश्वविद्यालय को प्रशिक्षण देने के लिए कहा गया है.

राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली स्थित तिहाड जेल की तर्ज पर पंजाब सरकार ने हाल ही में लुधियाना केंद्रीय जेल में बेकरी उत्पादन इकाई की शुरूआत की थी. इसी साल अगस्त महीने में कैदियों को एक महीने का प्रशिक्षण दिया गया है. यह प्रशिक्षण जालंधर के लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी के प्रशिक्षकों ने दिया था. सरकार की यह परियोजना लुधियाना में पूरी तरह सफल रही है.

पंजाब सरकार के कारा मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर ने कहा, ‘लुधियाना जिले में कैदियों को प्रशिक्षित करने की राज्य सरकार की यह परियोजना सफल रही है. जल्दी ही हम इसे राज्य की अन्य जेलों में भी शुरू करेंगे.’

फिल्लौर ने कहा, ‘लुधियाना की सफलता के बाद हम फिलहाल, इस परियोजना को होशियारपुर और कपूरथला जेल में शुरू करने पर विचार कर रहे हैं. इन जेलों में भी कैदियों को प्रशिक्षण देने के लिए एलपीयू से कहा गया है.’

प्रदेश के दोनों जिलों की जेल में यह परियोजना कब से शुरू होगी इस पर फिल्लौर ने कहा, ‘राज्य सरकार की कोशिश इसे जल्दी से जल्दी शुरू करन की होगी. मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल इस परियोजना में खास दिलचस्पी दिखा रहे हैं.’

अकाली नेता ने यह भी कहा, ‘जेलों में बंद कैदियों की मानसिकता में बदलाव लाने तथा रिहा होने के बाद उनके पुनर्वास के लिए राज्य की अकाली भाजपा सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. यही कारण है कि हम कैदियों को रिहा होने के बाद उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए यह कदम उठाया है.’

मंत्री ने कहा कि इसका मकसद उन्हें रोजगार देना है ताकि उन्हें फिर से खुद को समाज में स्थापित करने में किसी प्रकार दिक्कत नहीं हो.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में फिल्लौर ने लुधियाना केंद्रीय कारा के 39 कैदियों के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र बांटा है और उनके बनाए बेकरी उत्पाद ‘आनंद’ की विधिवत शुरूआत की है. एलपीयू के प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण पाने के बाद कैदियों ने ‘आनंद ब्रांड’ नाम से बिस्किट, बन्स, रश्क, ब्रेड और अन्य बेकरी उत्पाद बना रहे हैं.

इस बारे में एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने कहा, ‘मैं सरकार का खास कर मुख्यमंत्री का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने अपनी इस महत्वाकांक्षी परियोजना में हमें शामिल किया है. मैं समझता हूं कि कैदियों को प्रशिक्षण देकर विश्वविद्यालय ने अपने कापरेरेट सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया है.’

इससे पहले पंजाब सरकार के कारा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरंभिक तौर पर लुधियाना जेल के उत्पाद की खपत जेलों में ही होगी लेकिन उत्पादन बढ़ने पर इसे बाजार में भी उतारा जाएगा और विभाग इन उत्पादों के मार्केटिंग की पूरी व्यवस्था करेगा.

प्रशिक्षण पाने वाले कैदी रमेश ने कहा, ‘मैं जल्दी ही जेल से रिहा होने वाला हूं. पहले अपने भविष्य को लेकर मैं चिंतित था लेकिन अब मैं निश्चिंत हूं. प्रशिक्षण के बाद मैं न केवल नौकरी पा सकता हूं बल्कि मैं अपना काम भी शुरू कर सकता हूं.’

इससे पहले कारा विभाग के सूत्रों ने बताया, ‘‘लुधियाना की जेल में बेकरी उत्पादन इकाई लगाने की यह परियोजना प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की है. उन्होंने इस संभावना का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल का दौरा किया था.’

सूत्रों ने कहा कि तिहाड के दौरे के बाद मुख्यमंत्री ने इसमें खासी रूचि दिखाई और लुधियाना जेल में यह इकाई स्थापित कर दी गयी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment