कालाधन वापसी से देश बनेगा आर्थिक महाशक्ति:रामदेव

Last Updated 06 Nov 2011 04:05:27 PM IST

योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा,‘समय आने पर मैं प्रधानमंत्री पद के असल दावेदार को सामने लाऊंगा जिसे जनता पसंद करेगी.’


भारत स्वाभिमान यात्रा के तत्वावधान में जालंधर पहुंचे बाबा रामदेव ने रविवार को कहा,‘विदेशों में भारत का 400 लाख करोड़ का कालाधन जमा है सरकार अगर उसे वापस ले आती है तो उसके बाद हमारा देश दुनिया की सबसे बडी आर्थिक महाशक्ति होगा और अमेरिका तथा चीन हमारे सामने हाथ बांधे खडे होंगे.’

स्वदेशी पर जोर देते हुए बाबा ने कहा,‘इस समय चीन दुनिया की सबसे बडी आर्थिक ताकत है. हालांकि देखने में हमें अमेरिका लगता है लेकिन उस पर एक हजार लाख करोड़ डालर का कर्ज है. दूसरी ओर चीन ने अपनी भाषा सभ्यता और संस्कृति और स्वदेशी के बूते तरक्की की है, जबकि हमने अपनी भाषा, संस्कृति और सभ्यता का परित्याग करके विदेशी को अपना लिया.’

राजनीति और राजनीतिक पद से दूर रहने की बात कहते हुए उन्होंने कहा,‘समय आने पर मैं प्रधानमंत्री पद के असल दावेदार को सामने लाऊंगा जिसे जनता पसंद करेगी.’किसे सामने लायेंगे इस पर उन्होंने कहा,‘समय आने पर आपको स्वयं पता चल जाएगा. अभी मैं कुछ नहीं कहूंगा.’देश में ‘महापरिवर्तन’की हवा चल पड़ी है और जल्द सुधार नहीं हुआ तो 2013 में इस सरकार का पतन निश्चित है. 

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बारे में रामदेव ने कहा,‘हमारे तीन मुद्दे हैं. काला धन वापस लाओ, भ्रष्टाचार मिटाओ, व्यवस्था परिवर्तन करो. इस पर राहुल अगर हमारे साथ हैं तो हमारा उनको समर्थन है लेकिन उन्होंने अपनी स्थिति इस मुद्दे पर स्पष्ट नहीं की है. यह उनके लिए आखिरी मौका है.’

पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में रामदेव ने कहा,‘इन मुद्दों पर जो हमारे साथ है हम उसका समर्थन करेंगे. जो समर्थन नहीं करेगा हम उसका विरोध करेंगे. अभी तक कांग्रेस को छोड़ अधिकतर दल हमारा समर्थन कर रहे हैं.’
    
यह पूछे जाने पर कि आरोप है कि आपका पैसा भी विदेशों में जमा है, बाबा ने कहा,‘यह कांग्रेस नेताओं का आरोप होगा. लोगों को बोलने से रोक नहीं सकते. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह इसे साबित कर दें. कुछ भी बोल देने से आरोप सही नहीं होता.’

रामदेव कह चुके हैं कि सरकार ने उनकी 99 फीसदी मांग पर सहमति जता दी थी तो फिर आंदोलन की जरूरत क्यों पडी, इस बारे में पूछे जाने पर बाबा ने कांग्रेस नेताओं को धूर्त और चालबाज करार देते हुए कहा,‘उनकी कथनी और करनी में अंतर है. वह अपनी बात पर कायम नहीं रह सकते. इसलिए आंदोलन की आवश्यकता हुई.’

दिग्विजय सिंह ने रामदेव को ‘ठग’ और ‘व्यापारी’ कहा था, इस बारे में पूछे जान पर रामदेव ने हंसते हुए कहा,‘जिसने पूरे देश को लूट लिया वह मुझे ठग कह रहा है. जिसने पूरे देश को बेच दिया वह मुझे व्यापारी कह रहा है. योग और आयुर्वेद की सेवा करना ऋषि कर्म है न कि ठग कर्म.’
   
हलके फुलके माहौल के बीच रामदेव से पूछा गया कि अभिनेत्री राखी सावंत उनसे शादी करने की इच्छा जाहिर कर चुकी है, इस बारे में उनका क्या कहना है तो उन्होंने प्रश्न पूरा होने से पहले ही मुस्कराते हुए कहा,‘...छोरी बहुत बदमाश है और प्रचार के लिए ऐसा कर रही है. मैं इस बारे में कुछ कहूंगा तो फिर वह भी कुछ बोलेगी और उसका प्रचार ही होगा.’

बाबा ने अपनी उम्र के बारे में पूछ जाने पर कहा,‘मुझे नहीं पता कि मेरी उम्र कितनी है. आप खुद की इसका पता लगा लीजिए.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment