Mimicry controversy : गोवा में BJP ने राहुल गांधी का पुतला जलाया

Last Updated 22 Dec 2023 08:40:34 AM IST

गोवा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जगदीप धनखड़ मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला जलाया।


मंगलवार को विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने के बाद विवाद पैदा हो गया था। राहुल गांधी को मोबाइल पर इस कृत्य का वीडियो बनाते देखा गया था।

गोवा में गुरुवार को भाजपा समर्थक और कई नेता विरोध स्वरूप सड़कों पर उतर आए और विपक्ष के खिलाफ नारे लगाए। भाजपा महासचिव दामोदर नाइक ने कहा कि विपक्ष ने जगदीप धनखड़ की नकल कर उनका अपमान किया है।

नाइक ने कहा, “राहुल गांधी ने अपने मोबाइल फोन पर घटना का वीडियो बनाया। यह एक शर्मनाक कृत्य था, ऐसा व्यवहार किसी भी नेता को शोभा नहीं देता।”

नाइक के मुताबिक, राहुल गांधी को तृणमूल सांसद को मिमिक्री बंद करने के लिए कहना चाहिए था।

उन्होंने कहा, ''लोगों को राहुल गांधी को उनकी जगह दिखानी चाहिए।''

पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे ने कहा कि उन्होंने भारत के उपराष्ट्रपति के प्रति विपक्षी सांसदों की 'शर्मनाक और असंसदीय' हरकतों के खिलाफ पणजी में विरोध प्रदर्शन किया, क्‍योंकि लोकतंत्र के मंदिर का अपमान हुआ है"।

उन्‍होंने कहा, “जो पिछले 60 वर्षों में नहीं हो सका, वह भाजपा शासन के दौरान हुआ है। मुझे विश्‍वास है कि भाजपा अगले साल लोकसभा चुनाव में 400 सीटें पार कर जाएगी।''

खौंटे ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन जल्द ही 'खत्म' हो जाएगा।

उन्‍होंने कहा, “संसद और विधानसभाएं जनता के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए हैं। केवल वे लोग जो विपक्ष के रूप में उचित व्यवहार करना नहीं जानते, वे ही ऐसे नाटक करते हैं।

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment