Chatting App से नाबालिग से की दोस्ती, वीडियो-फोटो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, गुजरात से गिरफ्तार

Last Updated 23 Oct 2023 07:28:51 PM IST

गाजियाबाद पुलिस ने एक चैटिंग ऐप के जरिए नाबालिग से दोस्ती करके उसके फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गुजरात से पकड़ा है। आरोपी पीड़ित से रुपये की डिमांड कर रहा था और नहीं देने पर फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की लगातार धमकी दे रहा था।


गाजियाबाद-पुलिस

गाजियाबाद पुलिस ने एक चैटिंग ऐप के जरिए नाबालिग से दोस्ती करके उसके फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गुजरात से पकड़ा है। आरोपी पीड़ित से रुपये की डिमांड कर रहा था और नहीं देने पर फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की लगातार धमकी दे रहा था।

कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस टीम ने योयो चैटिंग ऐप के माध्यम से दोस्ती कर नाबालिग लड़की की वीडियो व फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त राज गुर्जर उर्फ कालू लाल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर को थाना मधुबन बापूधाम पर एक पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री को एक युवक द्वारा योयो चैटिंग ऐप के माध्यम से दोस्ती कर वीडियो व फोटो बनाकर प्रताड़ित करने, पैसों की मांग करने, मांग पूरी न होने पर वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके सार्वजनिक करने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने अभियुक्त को 22 अक्टूबर को वडोदरा से हिरासत में लिया।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment