Sikkim में बादल फटने के बाद NDRF ने सात लोगों को बचाया

Last Updated 04 Oct 2023 04:10:09 PM IST

सिक्किम में बादल फटने के बाद बाढ़ जैसी स्थिति के बीच राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने वहां तीन टीमों को तैनात किया है और अब तक सात लोगों को बचाया है।


Sikkim में बादल फटने के बाद NDRF ने सात लोगों को बचाया

राष्ट्रीय राजधानी में एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक सिक्किम के सिंगतम इलाके से सात लोगों को बचाया गया है, जहां बुधवार सुबह बादल फटने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की एक टीम गंगटोक में और दो टीमें पश्चिम बंगाल के सिक्किम से सटे इलाकों में तैनात हैं।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार को सिक्किम में लहोनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने और लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में बाढ़ आने के बाद कम से कम 23 सैनिक लापता हैं।

उन्‍होंने कहा, “जल स्तर में अचानक वृद्धि के कारण सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन प्रभावित हुए हैं और 23 सैन्‍य कर्मियों के लापता होने की सूचना है। कथित तौर पर कुछ वाहन भी कीचड़ में डूबे हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।''

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment