Sanatan Dharma को खत्म करने से छुआछूत खत्म हो जाएगी : उदयनिधि

Last Updated 20 Sep 2023 07:09:00 PM IST

सनातन धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके देश भर में हलचल मचाने वाले तमिलनाडु के खेल और युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि सनातन धर्म को खत्म करने से छुआछूत खत्म हो जाएगी।


तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन

उदयनिधि ने यह बयान बुधवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए दिया। उदयनिधि ने कहा, "हमारा कहना है कि छुआछूत को खत्म करने के लिए ही सनातन धर्म को खत्म किया जाना चाहिए। मेरा मानना है कि यदि सनातन धर्म खत्म हो गया तो छुआछूत भी खत्म हो जाएगी।"

उदयनिधि ने राज्य में सामाजिक भेदभाव पर तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बयान दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले उदयनिधि ने कहा था कि सनातन धर्म डेंगू, मलेरिया की तरह है और इसे खत्म करना होगा। इससे पूरे देश में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था और भाजपा ने तुरंत इसे नरसंहार का आह्वान करार दिया था।

भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट में कहा था कि डीएमके नेता ने हिंदू आबादी के नरसंहार का आह्वान किया था, जो देश की कुल आबादी का 80 प्रतिशत है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सार्वजनिक रूप से कहा था, उदयनिधि हिंदू समुदाय के खिलाफ नरसंहार को बढ़ावा दे रहे हैं।

हालांकि, विपक्षी इंडिया गुट के घटक इस बयान के विरोध में सामने आए, जिसके बाद द्रमुक बैकफुट पर चली गई और स्टालिन ने सार्वजनिक रूप से कहा, "भाजपा और एनडीए सनातन धर्म का इस्तेमाल कर विपक्ष को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं और चर्चा नरेंद्र मोदी सरकार के भ्रष्टाचार पर होनी चाहिए।"

उन्होंने सीएजी रिपोर्ट का भी हवाला दिया और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा, एनडीए गठबंधन के खिलाफ लड़ाई का आह्वान किया।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment