Maharashtra: नाना पटोले ने कहा- मुंबई में राहुल गांधी का होगा भव्य अभिनंदन

Last Updated 30 Aug 2023 11:38:24 AM IST

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की एक बैठक के लिए इस सप्ताह राहुल गांधी के मुंबई पहुंचने पर पार्टी की प्रदेश इकाई उनका भव्य अभिनंदन करेगी।


कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले (फाइल फोटो)

राहुल की लोकसभा सदस्यता हाल में बहाल की गई है।

पटोले ने यह भी कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक दल--कांग्रेस, उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का शरद पवार खेमा--2024 के लोकसभा चुनावों के लिए नफा-नुकसान के आधार पर सीट का बंटवारा करने के फार्मूला पर चर्चा करेंगे।

भाजपा विरोधी गठबंधन के प्रमुख नेता यहां एक होटल में 31 अगस्त और एक सितंबर को जुटेंगे। पहली बार, जून में पटना में एक साझा मंच पर एकसाथ आने के बाद से यह उनकी तीसरी बैठक होगी। ‘इंडिया’ में अब दो दर्जन से अधिक दल शामिल हैं।

पटोले ने कहा, ‘‘(नरेंद्र)मोदी सरकार ने प्रतिशोध की अपनी राजनीति के तहत राहुल गांधी को संसद से अयोग्य घोषित करा दिया था। लेकिन वह झुके नहीं और बल्कि ‘डरो मत’ संदेश दिया। प्रदेश कांग्रेस राहुल गांधी का भव्य अभिनंदन करेगी। वह विपक्षी गठबंधन की बैठक के लिए यहां दो दिन रूकेंगे।’’

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे के फार्मूले पर एक सवाल के जवाब में पटोले ने कहा, ‘‘एमवीए में सीट के लिए कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। यहां तक कि उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया है कि सीट बंटवारा नफा-नुकसान का आकलन कर किया जाएगा। हमारा लक्ष्य मोदी सरकार को हराना है।’’

उन्होंने कहा कि करीब 62 प्रतिशत मतदाताओं ने 2019 के चुनाव में भाजपा को वोट नहीं दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हम भाजपा के खिलाफ वोट के बिखराव को टालना चाहते हैं। बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) जैसे राजनीतिक दल मतों का विभाजन करने के लिए (महाराष्ट्र) आ रहे हैं क्योंकि उन्हें भाजपा का समर्थन है।’’

पटोले ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और आधे दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्री, विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा था कि बैठक में गठबंधन का ‘लोगो’ भी जारी किया जाएगा।

गठबंधन की पहली बैठक जून में पटना में, जबकि दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी, जहां इसे इंडिशन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लुसिव अलायंस (इंडिया) नाम दिया गया।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment