‘शोभा’ ही रही नूंह में यात्रा, हिंदू संगठनों के प्रमुख नेताओं को उनके घरों में किया नजरबंद

Last Updated 29 Aug 2023 06:51:34 AM IST

सर्वजातीय हिंदू महापंचायत के यहां नल्हड़ गांव स्थित नलेश्वर मंदिर में 28 अगस्त को सावन के अंतिम सोमवार के दिन पुन: जलाभिषेक यात्रा (Jalabhishek Yatra) निकालने का आह्वान सोमवार को केवल आंशिक रूप से ही सम्पन्न हो पाया।


कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नूंह में ब्रजमंडल शोभा यात्रा हुई सम्पन्न

जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था तथा शांति बनाये रखने के लिए इस तरह की किसी भी यात्रा के आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया था लेकिन स्थानीय लोगों के अनुरोध पर प्रशासन ने केवल 51 लोगों को ही जलाभिषेक करने की अनुमति दी।

इस पर महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव (Swami Dharamdev) , विश्व हिंदू परिषद (vHP) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार (Alok Kumar) समेत अनेक साधु संतों और हिंदू संगठनों से जुड़े 51 लोगों को कड़े सुरक्षा घेरे और पुलिस वाहनों में नलेश्वर मंदिर ले जाया गया जहां इन्होंने जलाभिषेक किया।

इस दौरान इलाके की भारी नाकेबंदी कर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य हिंदू संगठनों के प्रमुख नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया तथा कुछ को ऐहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया।

महापंचायत, विहिप और अन्य हिंदू संगठनों ने गत 31 जुलाई को अधूरी रह गई ब्रजमंडल शोभा यात्रा को 28 अगस्त को  पुन: निकालने का आह्वान किया था। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों यहां पहुंचने की सम्भावनाओं को देखते हुये पुलिस ने नूंह जिले की सीमा पर सभी प्रवेश मार्ग सील दिये थे।

वार्ता
नूंह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment