Jammu and Kashmir के पुंछ, राजौरी से इमरान खान की PTI के झंडे बरामद

Last Updated 28 Aug 2023 06:03:22 PM IST

इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की 'तहरीक-ए-इंसाफ' (पीटीआई) पार्टी के झंडे सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में बरामद किए गए।


इमरान खान की PTI के झंडे बरामद

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुंछ जिले के भिम्बर गली सेक्टर में मिडिल स्कूल सरुला में गुब्बारों से बंधे झंडे देखे गए और पुलिस ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया।

राजौरी जिले के लाम इलाके से पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज और पीटीआई के झंडे के साथ बहुरंगी गुब्बारे भी बरामद किए गए।

सूत्रों ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि क्या ये झंडे नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से हवा में छोड़े गए थे या पुंछ और राजौरी जिलों के भीतर कहीं से।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment