Jammu and Kashmir के पुंछ, राजौरी से इमरान खान की PTI के झंडे बरामद
Last Updated 28 Aug 2023 06:03:22 PM IST
इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की 'तहरीक-ए-इंसाफ' (पीटीआई) पार्टी के झंडे सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में बरामद किए गए।
![]() इमरान खान की PTI के झंडे बरामद |
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुंछ जिले के भिम्बर गली सेक्टर में मिडिल स्कूल सरुला में गुब्बारों से बंधे झंडे देखे गए और पुलिस ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया।
राजौरी जिले के लाम इलाके से पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज और पीटीआई के झंडे के साथ बहुरंगी गुब्बारे भी बरामद किए गए।
सूत्रों ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि क्या ये झंडे नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से हवा में छोड़े गए थे या पुंछ और राजौरी जिलों के भीतर कहीं से।
| Tweet![]() |