Opposition Meeting: मुंबई में होगी INDIA की अगली मीटिंग, संजय राउत बोले- उद्धव ठाकरे करेंगे मेजबानी

Last Updated 05 Aug 2023 04:33:51 PM IST

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि पार्टी 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में 26 राष्ट्रीय विपक्षी दलों आईएनडीआईए (INDIA) के अगले सम्मेलन की मेजबानी करेगी।


संजय राउत (फाइल फोटो)


इस सिलसिले में शनिवार को यहां महा विकास आघाडी (एमवीए) की बैठक के बाद राउत ने संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकर यहां बैठक में शामिल हो रहे पांच मुख्यमंत्रियों समेत विपक्षी नेताओं को 31 अगस्त को भोज देंगे।

उन्होंने बताया कि मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र स्थित ग्रांड हयात होटल में 31 अगस्त की शाम को बैठक होगी, जबकि अगले दिन सुबह 10 बजे से ही बैठक शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन होगा।

राउत ने कहा कि एमवीए नेता बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंच रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विभिन्न विपक्षी नेताओं की सुरक्षा और अन्य सहयोग के वास्ते राज्य सरकार से बातचीत करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘आज बैठक में शामिल हुए एमवीए नेताओं ने यह सुनिश्चित करने का निश्चय किया कि पटना और बेंगलुरु की तरह ही यहां ‘इंडिया’ की बैठक सफल रहे। हमने इस दो-दिवसीय बैठक की तैयारियों के लिए हरेक नेता को उनकी जिम्मेदारी सौंपी है।’’

शनिवार की बैठक में हिस्सा लेने वाले विपक्षी नेताओं में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार, उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके सहयोगी सुभाष देसाई एवं राउत, कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री- पृथ्वीराज चव्हाण एवं अशोक चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल प्रमुख बालासाहब थोराट, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले शामिल थे।

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) 26 दलों का विपक्षी गठबंधन है जिसे भाजपा-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का मुकाबला करने के लिए हाल ही में बनाया गया है।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment