Manipur Fresh Violence: मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, ताजा हिंसा में 3 लोगों की मौत

Last Updated 05 Aug 2023 10:02:59 AM IST

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शनिवार को हिंसा की एक ताजा घटना में एक बुजुर्ग और उसके बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई।


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने क्वाक्टा लमखाई गांव पर धावा बोला और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हमले में कुछ लोग घायल भी हुए हैं।

अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि उग्रवादियों ने दो ग्रामीणों का भी अपहरण कर लिया है।

हमले के परिणामस्वरूप गांव के शेष निवासी भाग गए।

पुलिस अतिरिक्त बल के साथ इलाकों में पहुंच गई है और शवों को बरामद कर लिया है।

मृतकों की पहचान युमनाम पिशाक मैतेई (67) और उनके बेटे युमनाम प्रेमकुमार मैतेई (39) और एक पड़ोसी युमनाम जितेन मैतेई (46) के रूप में की गई।
 

आईएएनएस
इंफाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment