Karnataka में चुनाव प्रचार के दौरान राउडी-शीटर की गोली मारकर हत्या

Last Updated 06 May 2023 04:53:34 PM IST

जिले में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान शनिवार को एक राउडी-शीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।


Karnataka में चुनाव प्रचार के दौरान राउडी-शीटर की गोली मारकर हत्या

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हैदर अली नदाफ के रूप में हुई है।

शहर में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे नदाफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस के मुताबिक, जब वह चुनाव प्रचार कर रहा था तब हत्यारे एक कार में आए थे और गोली मारकर मौके से फरार हो गए। नदाफ की पत्नी निशात विजयपुरा नगर निगम की सदस्य हैं। वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीती थीं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

आईएएनएस
विजयपुरा (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment