Kashmir में हिज्बुल आतंकी के पिता के घर की ली गई तलाशी

Last Updated 06 May 2023 04:35:27 PM IST

आतंकी तत्वों पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए, विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के चेक देसेन यारीपोरा में सक्रिय आतंकवादी फारूक अहमद भट उर्फ नाली के पिता अब्दुल गनी भट के आवासीय परिसर में तलाशी ली। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।


कश्मीर में हिज्बुल आतंकी के पिता के घर की ली गई तलाशी

फारूक भट प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का सक्रिय आतंकवादी है और आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में वांछित है।

पुलिस ने कहा, "एनआईए अधिनियम के तहत नामित विशेष न्यायाधीश के बाद तलाशी की गई, कुलगाम ने पी/एस यारीपोरा कुलगाम के मामले की प्राथमिकी संख्या 142/2019 में एक तलाशी वारंट जारी किया।"

मामला 2019 में कटरोसा कुलगाम में पांच गैर-स्थानीय मजदूरों की हत्या से संबंधित है।

पुलिस ने कहा कि एसआईयू मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को न्याय दिलाने के लिए तलाशी और जांच कर रही है।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment